फ्लिपकार्ट का डेबिट कार्ड emi option क्या है
अभी हाल ही में डेबिट कार्ड ने ये announce किया है कि वो अब debit card पर भी सामान emi पर देगा ।दोस्तों इससे पहले flipcart और amazon दोनों leading ecommerce website credit card पर सारी चीज़ें emi पर दिया करती थी।लेकिन अभी कुछ दिन पहले से flipcart ने ये कहा हैं कि वो अब debit card पर भी emi ऑप्शन दिया करेगा

डेबिट कार्ड EMI क्यों की गयी
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार इंडिया में 79 .38 CRORE डेबिट कार्ड होल्डर्स है जबकि क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की संख्या सिर्फ 3.14 करोड़ इस तरीके से देखा जाये तो डेबिट कार्ड होल्डर्स की संख्या बहुत ज्यादा है क्रेडिट कार्ड के मुकाबले जब इतना बड़ा फर्क है इनकें होल्डर्स में तो यकीनन से बात है अगर डेबिट पर भी emi ऑप्शन होगा तो बिज़नेस तो बढ़ेगा ही
बैक जिनके डेबिट कार्ड लिए जायेंगे
फ्लिपकार्ट सिर्फ 4 बैंको के डेबिट कार्ड स्वीकार कर रही है वो बैंक है
- एक्सिस बैंक
- HDFC बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
फ्लिपकार्ट सिर्फ इन्ही बैंको के डेबिट कार्ड स्वीकार कर रहा है तो अगर आपका account इन बैंकों में है तभी आप flipcart की डेबिट card emi सेवा का आनंद ले सकते है वर्ना नही लेकिन अभी भी कुछ शर्ते हैं flipcart की जिसमे eligibale हैं तभी आप फ्लिपकार्ट पर कोई भी सामान emi पर ले सकते है
Flipcart पर कैसे जाने कि आप eligible है या नही
अगर आपके पास ऊपर बतायी गयी बैंको में से किसी बैंक का डेबिट कार्ड है ।फिर आपको ये पता करना है कि आप eligible है या नही ये पता करने के लिए आपको अपने bank account में ragisterd मोबाइल नंबर से DCEMI type करके 57575 पर भेजना within 24 hour में बैंक आपको मैसेज करके बता देगी की आप eligible है या नही यहाँ पर flipcart decide नहीं करेगा की आप एलिजिबल है या नहीं ये आपकी बैंक के हाथ में होगा होगा

कम से कम कितने रुपये का सामान emi पर मिलेगा debit card से फ्लिपकार्ट पर
minimum purchase amount सभी बैंको के डेबिट कार्ड पर अलग अलग है (आईसीआईसीआई बैंक कम से कम 5000 rupees तक का Axis बैंक और SBI BANK 8000 Rupees और HDFC Bank काम से काम 10000 तक का सामान emi पर दे देगी आप अपनी बैंक में भी जाकर संपर्क कर सकते से
Flipcart पर डेबिट कार्ड से emi पर कोई सामान कैसे ले
अगर आप पहले से ही approved कस्टमर होंगे तो आपको कुछ इस तरह का interface नजर आएगा फ्लिपकार्ट पर अगर आपको ऐसा इंटरफ़ेस दिख रहा है तो आप यहाँ से कोई भी सामान debit card पर emi से ले सकते

अब आप यहाँ से अनपनी बैंक का ऑप्टिव सेलेक्ट कर सकते यहाँ पर आपको अपनी कंपनी का ऑप्शन ऑप्शन शो हो जायेगा अगर एलिजिबल होंगे
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है की आपको ऐसा ऑप्शन बिना कुछ किये तभी दिखेगा जब आपने अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट को उसी mobile नंबर या email id से लोग इन किया होगा जो आपकें बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होगा

अब आप यहाँ पर अपने installment और tenure सेलेक्ट कर सकते है

अब आपको यहाँ पर अपना कार्ड नंबर और cvv डालनी है
अपना otp डाले जो आपके मोबाइल पर बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आया होगा ज्यादातर mobiles में otp अपने आप configur हो जाता है न हो तो आप manually डाल सकते हैं

फिर आप confirm कर सकते हैं
उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की आप कैसे कोई सामान फ्लिपकार्ट पर debit card से emi पर ले सकते है